सूजी की झटपट इडली रेसिपी|Sooji Idli Recipe|Rava Idli Recipe|Manju Devi Recipe
सूजी की झटपट इडली रेसिपी|Sooji Idli Recipe|Rava Idli Recipe|Manju Devi Recipe Rawa/ Sooji Idli Recipe अचानक से किसी दिन इडली खाने का मन करे तो आप रवा यानि सूजी से इडली बना सकते हैं| ये खाने में बहुत हैलदी और स्वादिष्ट होती है तो चलिए आज की मजेदार रेसिपी शुरू करते है| सूजी की इडली बनाने के लिए हमें चाहिए: Ingredients : सूजी- एक कप दही- आधा कप नमक- एक छोटा चम्मच मीठा सोडा - एक चौथाई टी स्पून तेल- 2 छोटे चम्मच इडली स्टैंड में लगाने के लिए रवा/सूजी इडली बनाने की विधी: सूजी की इडली बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में हम सूजी लेंगें। फिर उसमें दही लेगें और नमक डालकर मिला लें| फिर इस बैटर में थोड़ा- थोड़ा पानी डालें और अच्छे से मिलाकर 15 या 20 मिनट के लिए ढककर रख दे ताकि सूजी फूल जाए| 15 मिनट बाद बैटर गाढ़ा लगे तो उसमे सोडा डालकर हल्का सा मिला ले| हम इधर सोडे का इस्तेमाल कर रहे है आप चाहे तो ईनो भी डाल सकते हैं| इडली के लिए ये घोल परफेक्ट है| अब इडली मेकर में पानी डालकर तेज आँच पर गर्म करे, जितने हम इडली स्टेंड में तेल लगाकर हाथो...